• 2025-07-07

राँची में मकान गिरने से 9 साल के बच्चे की मौत, परिवार के अन्य सदस्यों की बाल-बाल बची जान

9-year-old Child Dies In Ranchi: राँची के सोनाहातू से एक दर्दनाक खबर सामने आई है.जहां एक 9 साल के मासूम ने अपनी जान गंवा दी.बता दे राँची के सोनाहातू के तेलवाडीह गांव में मकान गिरने से मलवे में दबकर एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई है.जहां सोनाहातू प्रखंड के तेलवाडीह पंचायत के तेलवाडीह गांव में रविवार रात एक बजे के आसपास भारी बारिश से सुभाष प्रमाणिक का खपरैल का घर धवस्त हो गया. जानकारी के अनुसार जिस वक्त ये घटना हुई, तब परिवार के 6 सदस्य खपरैल एक कमरे में सोए हुए थे.जहां अचानक से भरभरा कर खपरैल का ऊपरी हिस्सा और दीवाल गिर गया.जो लोग खुद को संभल पाये वो तो किसी तरह सुरक्षित निकल गए.लेकिन सुभाष प्रमाणिक का 9 साल का बेटा शिवा प्रमाणिक मलबे में दब गया. जब तक मलबे को हटाया गया लगा तब तक शिवा की मौत हो गई थी.अब इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में दुख की लहर दौड़ गई है.बता दे घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि अगर सरकारी योजनाओं के तहत समय पर पक्का मकान मिला होता, तो यह हादसा टल सकता था.