• 2025-07-07

Chandil Muharram: चांडिल में मुहर्रम की दशमी अकीदत के साथ मनाई गई, कपाली में लंगर वितरण और पुलिस अधिकारी का सम्मान हुआ

चांडिल : मुहर्रम की दशमी का पर्व पूरे अकीदत और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न इमामबाड़ों और कर्बला में ताजिया निकाले गए। जगह-जगह लंगर और शरबत का वितरण कर लोगों ने भाईचारे और इंसानियत का पैगाम दिया। अकीदतमंदों ने निशान चढ़ाकर अपनी अकीदत पेश की और शांति एवं सौहार्द के साथ पर्व को सम्पन्न किया।
इसी क्रम में कपाली टीओपी चौक पर नौजवान कमेटी की ओर से विशेष लंगर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और लंगर ग्रहण किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सौहार्द और एकता का वातावरण बना रहा।

कार्यक्रम के दौरान कपाली टीओपी प्रभारी को कमेटी के सदस्यों द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस सम्मान के जरिये कमेटी ने पुलिस प्रशासन के सहयोग और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों की सराहना की।

इस बीच नौजवान कमेटी के सदस्यों ने जानकारी दी कि इचागढ़ की विधायक सविता महतो अपरिहार्य किसी कारणवश दशमी के अखाड़ा कार्यक्रम और कपाली के विभिन्न इमामबाड़ों में शामिल नहीं हो सकीं।

हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में होने वाले धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में वे जरूर भाग लेंगी।मोहर्रम का यह अवसर एक बार फिर आपसी भाईचारे, समर्पण और शांति का संदेश देते हुए संपन्न हुआ।