• 2025-07-07

Jugsalai Muharram Julus: जुगसलाई मुस्लिम समुदाय ने शोक एवं शद्धा के प्रतीक में जुलूस निकाला

Jugsalai Muharram Julus: जुगसलाई मिल्लत नगर में मुहर्रम जुलूस बड़े पैमाने पर मनाया गया ऐसा कहा जाता है मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना माना जाता है।

इसे शिया मुसलमानों  द्वारा इमाम हुसैन के शहादत की याद में मनाया जाता है।जो पैगंबर मोहम्मद के नवासे थे, इस दौरान मुस्लिम समुदाय शोक एवं शद्धा के  प्रतीक में  जुलूस निकाला जाता है।


 जुलूस में शामिल लोग अपने पारंपरिक  वेशभूषा में हिस्सा लेते हैं, और मुहर्रम का महत्व को दर्शाते हुए, शोक श्रद्धा का प्रदर्शन करते हैं।

जुगसलाई मिल्लत नगर का मुहर्रम जुलूस इस्लामिक समुदाय का एकता का प्रतीक है, इस मौके पर एमडी पप्पू अमीर, गद्दी लाडो भाई, आसिफ भाई, राजू भाई जुलूस में शामिल रहे।