सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने शनिवार देर रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के निमियापारा में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में कुल 702 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है।
मौके से पिंटू कुमार और राजीव कुमार रंजन को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने निमियापारा स्थित एक ठिकाने पर छापा मारा, जहां 9 पीएम व्हिस्की की 375 एमएल की कुल 78 पेटियां बरामद की गईं।
यह कार्रवाई रातभर चली और सुबह तक जारी रही। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी रहेगी।