Action of CM On Government Officer :चाईबासा में बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर अजीबो गरीबों वीडियो खूब वायरल हो रहा है.जहां कभी किसी नेता का वीडियो, तो कभी सरकारी कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.जहां इन दिनों एक सरकारी कर्मचारी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़े मुख्यमंत्री ने क्या निर्देश किया
सरकारी कर्मचारि के वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने करवाई करने का निर्देश दिया .जहां निर्देश पर एक सरकारी कर्मचारी को डीसी ने सस्पेंड किया.वीडियो में आप देख सकते है कि कर्मचारी ऑफिस में खुलेआम सिगरेट बिना किसी टेंशन के सिगरेट के धुएं उड़ा रहा है.जानकारी के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद सीएम ने चाईबासा डीसी को कार्रवाई करने का आदेश दिए थे.
जिसके बाद डीसी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के दिए गए निर्देश पर करवाई करते हुए उन्होंने सरकारी कार्यालय में खुलेआम सिगरेट पीने के लिए जगमोहन सोरेन-जन सेवक को झारखण्ड सरकारी सेवक(वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील)नियमावली-2016 के कंडिका 9(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है .