Jharkhand Weather:झारखंड में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना जताई है.साथ ही राज्य के 8 जिलों में भरी बारिश का अलर्ट जारी किया है .आईएमडी के अनुसार राज्य के 12 जिलों पर बाढ़ का खतरा नजर आ रहा है.वही आज राज्य में शाम तक रांची समेत कई जिलों में अचानक बाढ़ जैसी स्तिथि हो सकती हैं.
पढ़े किन 12 जिलों में आ सकती है बाढ़
फ्लैश फ्लड गाइडेंस सेल ने जानकारी दी है कि लगातार हो रही बारिश के कारण गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और बोकारो जिले में बाढ़ आने की आशंका है.
10 जुलाई तक भरी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई तक इस तरह के सिनॉप्टिक फीचर बने रहेंगे और मॉनसून की स्थिति मजबूत रहेगी. इसी करना से आने वाले 48 घंटे में लगातार भरी बारिश की संभावना है.ऐसे मौसम में पर उन लोगों को सावधान रहने की सलाह दी, जिनके कच्चे घर है. इसके अलावा वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के भी चलने की संभावना है.