• 2025-07-06

Jamshedpur Aadarsh Sahakari Housing Society: आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति का तीस साल बाद चुनाव, वाई एन यादव की टीम को मिली करारी हार

Jamshedpur Aadarsh Sahakari Housing Society: जमशेदपुर आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लिमिटेड का चुनाव 30 साल बाद सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद आज सोनारी भारत सेवा आश्रम संघ स्कूल में जमशेदपुर के उपायुक्त के देखरेख में संपन्न हुआ। आपको बता दे 1994 में लास्ट चुनाव हुआ था।

जो चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष वाई एन यादव ने जीत हासिल की थी उसके बाद चुनाव नहीं हुआ था। जब भी चुनाव की प्रक्रिया होती थी वाई एन यादव के समर्थकों के द्वारा चुनाव नहीं होने दिया जा रहा था ।

इसके बाद आदर्श नगर के लोगों ने रांची हाई कोर्ट में मामला दर्ज कराया रांची हाई कोर्ट के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव कराने का आदेश दिया।

इसके बाद आज चुनाव हुआ जिसमें टीम परिवर्तन ने पूरा 12 पदों पर जीत हासिल की वही वाई एन यादव की पूरी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।

टीम परिवर्तन ने जीत के बाद कहा कि हम लोगों ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है सभी के सहयोग से और आज जीत हासिल की है। आगे हमें समिति को बेहतर करना है और जो भी कमियां रह गई है उसे कर्मियों को दूर करेंगे।