• 2025-07-06

Seraikela Kharsawan Football Tournament: सरायकेला खरसावां में फुटबॉल का धमाल,जय मां लक्ष्मी डंगलटांड और सोल्जर यूनाइटेड बने चैंपियन

खरसावां: खूंटपानी प्रखंड के चुरूगुई फुटबॉल मैदान में लिटिल स्टार क्लब के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल धमाल प्रतियोगिता-2025 का भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया।

फाइनल मुकाबले में जय मां लक्ष्मी डंगलटांड ने वेस्ट कोल्हान बड़ा गुइरा को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं 40 प्लस फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में सोल्जर यूनाइटेड ने किल्लर मेन को 2-1 से शिकस्त देकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और विजेता-उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्य पुरस्कार विवरण : 

विजेता (जय मां लक्ष्मी डंगलटांड): ₹91,000

उपविजेता (वेस्ट कोल्हान बड़ा गुइरा): ₹61,000

तीसरा (एमएमसी शंकरपुर) व चौथा स्थान (रोहन एफसी): ₹26,000-₹26,000

पाँचवां से आठवां स्थान: ₹13,000-₹13,000

40 प्लस विजेता (सोल्जर यूनाइटेड): ₹9,000

40 प्लस उपविजेता (किल्लर मेन): ₹6,000

इसके अलावा व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट स्कोरर और बेस्ट गोलकीपर पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान मिस चुरूगुई का खिताब बोरासाई की रेशमी सोय को मिला, जिन्हें ड्रेसिंग टेबल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा—

“कठोर परिश्रम और धैर्य ही सफलता की कुंजी है। केवल इच्छाओं से नहीं बल्कि अनुशासन, समर्पण और निरंतर प्रयास से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।”

समापन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें समाजसेवी बसंती गागराई, जिप सदस्य यमुना तियू, सुमि सिंकु पुरती, सकरी दोंगो, डिंबु तियू, राहुल गोप, सुनिल तियू, अनिल पान, अशोक मुन्डरी, अजीत कान्डेयांग, सिंगराय होनहागा और दिनेश हाईबुरु प्रमुख थे।