Chaibasa Accident: चाईबासा जिले के पांड्राशाली ओपी अंतर्गत बड़ा थोलको के पास रविवार दोपहर करीब तीन बजे के आसपास एक पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार कुल 28 यात्रियों में से 20 यात्री घायल हो गए।
सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां से चिकित्सकों ने 11 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया. वहीं बाकी के घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना अंतर्गत कुलुपटांगा गांव के 28 लोग एक श्रद्धा कर्म में शामिल होने के लिए छोटा हाथी वाहन से चाईबासा जा रहे थे. वाहन पूरी तरह ओवरलोड था।
बड़ा थोलको के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं,गंभीर रूप से घायलों गंभीर रूप से घायलों को एमजीएम रेफर कर दिया गया है