पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के पांड्रशाली ओपी थाना अंतर्गत थोलको के समीप रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ओवरलोडेड छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमे वाहन में कुल 28 लोग सवार थे। इनमें से 20 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। स्थिति गंभीर होने पर कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुलुपटांगा गांव के 28 लोग एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए छोटा हाथी वाहन से चाईबासा जा रहे थे। वाहन में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण थोलको के पास चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घायलों में रीता देवगम, रितेश केराई, साधु बोदरा, अमन केराई, आरती सुंडी, गोविंद पड़ेया, टुरा पूर्ति, कीर्ति और मंजू सहित अन्य शामिल हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
इस हादसे की खबर जैसे ही कुलुपटांगा गांव पहुंची, पूरे गांव में अफरा-तफरी और मातम का माहौल बन गया है। प्रशासन की ओर से घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।