Jamshedpur Dhatkidih Suicide: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में गोडाउन इलाके से दिल दहला देने वाली खबर आई है, बताया जा रहा है कि ईमाम हुसैन नाम के व्यक्ति ने जिसकी उम्र 37 वर्ष थी अपने ससुराल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है। ईमाम हुसैन आजादबस्ती का रहने वाला था। वह मजदूरी का काम करता था और अपने ससुराल में रहता था।
सूत्रों के मुताबिक वह घर में अकेले था, घर के बाकी परिवार वाले किसी पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे, देर रात वह घर लौटे तब उन्होंने देखा कि कमरा अंदर से बंद है, परिवार वाले के दरवाजा खटखटाने से भी वह नहीं खोल रहा था, शक होते ही घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिया जिसके बाद अंदर का मंजर देख कर सबके चेहरे के रंग उड़ गए, ईमाम गमछा के सहायता से पंखे से लटका पाया गया।
परिजनों और पड़ोसियों ने उसे नीचे उतारा और आनन फानन TMH ले गए,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद ईमाम के घर वालों में मातम फैल गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार ईमाम बहुत शांत स्वभाव का व्यक्ति था। वह बहुत ईमानदार और मेहनती इंसान था। सूत्रों के अनुसार अब तक फांसी लगाने के पीछे की वजह का पता नहीं चला है।
पुलिस ईमाम की मोबाइल फोन को जप्त कर जांच कर रही है, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई कर रही हैं।