Jamshedpur: बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-6 निवासी जुलियस प्रवीन टोप्पो की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी किरण कुजूर और उसके प्रेमी गोडविन तिर्की को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. यह मामला 24 फरवरी 2023 का है, जब जुलियस की मौत संदिग्ध हालात में हुई थी.
मृतक की मां जुलिया टोप्पो ने बहू किरण कुजूर, उसके प्रेमी गोडविन तिर्की और अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. जुलिया टोप्पो के अनुसार, किरण और गोडविन के बीच अवैध संबंध थे, जिस कारण पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होते थे. दोनों ने तलाक की अर्जी कोर्ट में दी थी और 10 लाख रुपये के सेटलमेंट पर सहमति बनी थी. जुलियस ने किरण को पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये डिमांड ड्राफ्ट से दे दिए थे, बाकी राशि जल्द ही देने वाले थे. इसी बीच 23 फरवरी 2023 को जुलियस बेसुध हालत में मिला, और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.