Jamshedpur: मानगो स्थित छोटा पुलिया पर शनिवार दोपहर 2:30 बजे मोबाइल छिनतई की घटना सामने आई है। इस घटना का शिकार सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला रानी मेडिकल के सामने रहने वाले हैदर अंसारी बने।
घटना के वक्त हैदर छोटा पुलिया से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात युवक ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गया।
इस घटना की शिकायत पीड़ित द्वारा मानगो थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जांच के बाद भाकुड़ उर्फ मामा को इस मामले में आरोपी बनाया है।
सूत्रों के अनुसार, भाकुड़ उर्फ मामा एक शातिर और पुराना अपराधी है, जो चोरी, छिनतई और अन्य आपराधिक मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।
हालांकि, समाचार लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।