Babadham Deoghar: देवघऱ विश्व प्रसिद्ध द्वादस ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आज देव शायनी एकादशी पर उमड़ी लाखो श्रद्धालुओं की भीड़, श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू बाबा वैद्यनाथ मंदिर का हुआ रंग रोगन पूरा श्रावण महीने के लिये मंदिर हुआ सज धज कर तैयार।
देवघर विश्व प्रसिद्ध द्वादस ज्योतिर्लिंग बाबा मंदिर में आज देव शायनी एकादशी पर उमड़ी लाखो श्रद्धालुओं की भीड़।आज एकादशी पर विभिन्न राज्यो से श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठान और मुंडन पूजा पाठ एवम बाबा पर जलार्पण करने पहुचे है।एक महीने तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध सावन मेला 11 जुलाई से शुरू हो रहा है।
जिसको लेकर जिला प्रशासन और तीर्थपुरोहित द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और बाबा बैद्यनाथ मंदिर सहित मंदिर परिसर के सभी 22 मंदिरों का रंग रोगन भी पूरा कर लिया गया है।
श्रावण मास में देवघऱ लाखों श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने उत्तरवाहिनी गंगा से काँवर में जल भर कर पाव पैदल 108 किलोमीटर की यात्रा कर बाबा पर गंगाजल अर्पित करने बाबाधाम पहुचते है।