Sitaramdera Police: जमशेदपुर के सीताराम डेरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, सीताराम डेरा थाना प्रभारी निरंजन दलबल के साथ धनबाद से आ रहे लाखों रुपए के अवैध लॉटरी टिकट का खुलासा किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर जमशेदपुर के मानगो बस स्टैंड में छापेमारी कर धनबाद से आए एक लाख अवैध लॉटरी टिकट जप्त किया है, और दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
1लाख लॉटरी टिकट से लगभग 5 करोड़ की लॉटरी खेलवा कर करोड़ों रुपए कमाने की साजिश थी, पुलिस ने धनबाद से लॉटरी लेकर आने वाले एक व्यक्ति और यहां रिसीव करने वाले दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, 1लाख लॉटरी धनबाद से जमशेदपुर होते हुए चाईबासा ले जाना था, पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर छापेमारी कर पूरे मामले का खुलासा किया, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है .