Jamshedpur: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में शनिवार की देर रात जगदीश चाय दुकान के पास दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में अलग-अलग मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है और मामले की जांच में जुट गई है।
पहला पक्ष
धतकीडीह सुलेमान टाल के पास रहने वाले जसीम अहमद उर्फ कल्लू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके बयान के अनुसार, शनिवार रात करीब 9:30 बजे जगदीश चाय दुकान पर मेराज, सद्दाम और सैफी हुसैन ने मिलकर उनके साथ जान मारने की नीयत से मारपीट की, गाली-गलौज की और धमकी भी दी।
दूसरा पक्ष
वहीं दूसरी ओर, धतकीडीह निवासी सफदर अली ने जसीम अहमद उर्फ कल्लू, जसबीर हुसैन, संजीदा, तौसीफ, साहिल, नईमा समेत 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सफदर के मुताबिक, रात 9 से 10 बजे के बीच आरोपियों ने एकमत होकर उनके साथ मारपीट की, गाली दी, जान से मारने की धमकी दी और उनके गले से सोने की चेन भी छीन ली।
पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।