Ramgarh Agriculture Science Centre: रामगढ़ के कृषि विज्ञान केंद्र में ड्रम सीडर विधि से एक एकड़ जमीन में धान की खेती करने में मजदूरी की लागत मात्र ₹300, 400 रुपए किसानों को लगेगी।देश के प्रधानमंत्री के द्वारा लगातार कृषि के क्षेत्र में किसानों को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
किसानों की आमदनी कैसे और बेहतर हो उस पर विशेष बल दिया जा रहा है, रामगढ़ के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर इंद्रजीत लगातार किसानों को कृषि क्षेत्र में और बेहतर करने के लिए लगातार उन्नत किस्म की तकनीक बता रहे हैं, जिससे किसान की आमदनी बेहतर और आत्मनिर्भर हो सके।
रामगढ़ के किसानों को ड्रम सीडर विधि से धान की खेती करने का तरीका बताया जा रहा है, ड्रम सीडर विधि से खेती करने में एक एकड़ जमीन में मात्र ₹300 का खर्च आता है, पहले किसानों को एक एकड़ की खेत में धान की खेती करने में लगभग छ, सात हजार का खर्च आता था लेकिन अब किसान मात्र एक मजदूर लगाकर मात्र ₹300 में एक एकड़ जमीन में धान की पैदावार कर सकते हैं।
कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर इंद्रजीत ने किसानों को बताया कि कम लागत में ड्रम सीडर विधि से कैसे धान की खेती की जा सकती है।।
ड्रम सीडर , धान की सीधी बुवाई के लिए एक कृषि तकनीक है। इसमें एक मानव-चालित मशीन का उपयोग किया जाता है जो अंकुरित धान के बीजों को सीधे खेतों में बोने के काम करती है।इस विधि से, किसानों को नर्सरी तैयार करने और फिर धान की रोपाई करने की आवश्यकता नहीं होती, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होती है।