Jamshedpur: बागबेड़ा के रहने वाले पप्पू यादव ने बागबेड़ा पुलिस को एक लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, यह धमकी उसे बागबेड़ा के आजाद गिरी एवं सोनू सिंह ने दी है।
शिकायतकर्ता पप्पू यादव ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 4:15 बजे उन्हें आजाद गिरि नामक व्यक्ति ने फोन पर पैसा लौटाने की बात कहते हुए धमकी दी।
पप्पू यादव का आरोप है कि आजाद गिरी और सोनू सिंह पहले भी गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं और वर्तमान में भी उनके द्वारा लगातार धमकियाँ दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दोनों युवक पहले भी जेल जा चुके है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस से आग्रह किया है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए तथा आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यदि उन्हें कुछ होता है, तो इसके लिए उपरोक्त लोग जिम्मेदार होंगे।