• 2025-07-05

RJD Foundation Day Saraikela: सरायकेला राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर दिखी कार्यकर्ताओं की कमी, पार्टी की जमीनी पकड़ पर उठे सवाल

सरायकेला : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 29वें स्थापना दिवस के मौके पर सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की कमी साफ तौर पर नजर आई, जिससे जिले में पार्टी की जमीनी पकड़ और सक्रियता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

आदित्यपुर स्थित एक होटल में युवा राजद द्वारा केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। हालांकि, यह जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यकर्ताओं की कम उपस्थिति के कारण फीका पड़ गया। इससे साफ झलकता है कि सरायकेला जिला में राजद की संगठनात्मक स्थिति बेहद कमजोर है।

स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राजद को मजबूत बनाने और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के दावे किए। लालू प्रसाद यादव को 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के साथ तेजस्वी यादव को भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के संकेत दिए गए। लेकिन स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं की कमजोर उपस्थिति पार्टी के दावों पर सवाल खड़े कर रही है।

राजद की इस कमजोरी के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं—पार्टी के भीतर गुटबाजी और मतभेद, जनाधार में गिरावट और जनता में पार्टी के प्रति घटती रुचि। अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी अपने घोषित कार्यक्रमों और वादों को जमीन पर कैसे उतारती है और संगठन को कैसे मजबूत करती है।