Jamshedpur: मुहर्रम के अवसर पर 6 जुलाई को ताजिया, गाजे-बाजे और अस्त्र-शस्त्र के साथ जुलूस निकाला जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव का फैसला किया है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय और ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से ट्रैफिक प्लान जारी करते हुए वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

मुख्य ट्रैफिक बदलाव इस प्रकार हैं:
धातकीडीह से बिष्टुपुर बेली बोधनवाला घाट जाने वाले जुलूस के दौरान परिसदन और रीगल गोलचक्कर की ओर से आने-जाने वाले वाहन जुलूस के बगल वाले लेन का उपयोग करेंगे।
बिष्टुपुर बाजार से आने वाले जुलूस के समय वोल्टास और रीगल गोलचक्कर की ओर से आने वाले वाहन भी वैकल्पिक लेन का प्रयोग करेंगे।
परसुडीह और जुगसलाई की ओर से आने वाले जुलूस के दौरान सुंदरनगर और वोल्टास की ओर से जाने-आने वाले वाहन एक ही लेन का उपयोग करेंगे।
साकची मोहम्मडन लाइन से आने वाले जुलूस के दौरान साकची से बारीडीह एवं बारीडीह से साकची की ओर जाने वाले वाहन हनुमान मंदिर से शीतला मंदिर होते हुए दिल्ली दरबार के रास्ते चलेंगे।
बंगाल क्लब से पंप हाउस जाने वाले जुलूस के समय साकची और बिष्टुपुर की ओर जाने वाले वाहन जुबली पार्क गेट नंबर 1 के रास्ते एक लेन से संचालित होंगे।
मानगो और आजादनगर क्षेत्र के जुलूस के दौरान पारडीह चौक से साकची की ओर जाने वाले वाहनों को पारडीह चौक पर ही रोका जाएगा और डिमना चौक की ओर डाइवर्ट किया जाएगा।
टेल्को क्षेत्र में भी खास व्यवस्था:
टेल्को बारीनगर से शुरू होकर एम टाइप चौक, जी हॉस्टल चौक, एन टाइप चौक, धोबी चौक, खड़ंगाझाड़ चौक होते हुए जुलूस हुडको डैम पर समाप्त होगा। एम टाइप से धोबी घाट तक मार्ग वनवे रहेगा।
नो इंट्री और भारी वाहनों पर पाबंदी:
6 जुलाई को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन दोनों ओर से अनुमति प्राप्त रहेगा।
6 जुलाई दोपहर 1:00 बजे से 7 जुलाई सुबह 3:00 बजे तक भारी वाहन एवं चारपहिया मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा (बसों को छोड़कर)।
नो इंट्री की पूर्व समय सारणी यथावत लागू रहेगी।
एम्बुलेंस के लिए वैकल्पिक मार्ग:
प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मुहर्रम जुलूस के दौरान एम्बुलेंस वाहनों की निर्बाध आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सहयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन कर मुहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन में सहयोग दें।