• 2025-07-05

Jamshedpur Golmuri Police In Action: गोलमुरी में बदला लेने की साजिश नाकाम, चार अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार, 2 देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

Jamshedpur: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बदले की भावना से की जा रही एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करते हुए चार अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।  प्राप्त गुप्त सूचना के अनुसार, वीर सिंह नामक अपराधी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजा यादव के घर पर हथियारों के साथ एकत्र हुआ था। उनका उद्देश्य कांड के वादी को नुकसान पहुँचाना एवं बदला लेना था। इस गंभीर सूचना की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को दी गई, जिनके निर्देश पर थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई।

छापेमारी के दौरान नामदा बस्ती स्थित राजा यादव के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गई, जिसमें वीर सिंह उर्फ पण्डित, राजा यादव, रवि कुमार राव, विक्की सिंह गिल उर्फ कुण्डी शामिल था। इनके पास से 3 मोबाइल फोन, 2 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस (8 एमएम) और एक धारदार चापड़ बरामद किया गया।


पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की नई धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।