• 2025-07-05

JMM Kunal Sarangi MLA Samir Mohanty: प्राकृतिक आस्था स्थलों पर आयोजित पूजा में नजर आए झामुमो नेता कुणाल षाड़ंगी और विधायक समीर मोहंती

JMM Kunal Sarangi MLA Samir Mohanty: प्राकृतिक आस्था और लोक आस्था के प्रतीक कनहेश्वर पहाड़ पूजा में शनिवार को भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी, बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती उपस्थित रहे, नेताओं ने विधिपूर्वक पूजा कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की, स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र रहे इस स्थान पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।
पूजा के साथ-साथ दोनों जनप्रतिनिधियों की पहल पर श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के लिए  नम्या स्माइल  फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और आवश्यक दवाईयां की व्यवस्था की गई थी।

इस शिविर का सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया और इसे जनसेवा की एक सराहनीय पहल बताया कुणाल षाड़ंगी ने कहा, प्राकृतिक शक्ति की आराधना हमारी संस्कृति की पहचान है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा कर हमें संतोष और प्रेरणा दोनों मिलती है।


वहीं विधायक समीर मोहंती ने कहा, “जनसेवा और जनस्वास्थ्य को लेकर हमारी प्रतिबद्धता हमेशा रही है। यह पहल उसी दिशा में एक छोटा प्रयास है, इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी उपस्थित रहे।

जिनमें चकुलिया प्रखंड अध्यक्ष शिव चरण हांसदा, प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय, मुखिया साहिब राम मार्डी, पितला दास, राहुल महतो, राजेश सिंह, बिस्वजीत, गौतम भारद्वाज, माधव सिंह, संजय सिंह, कमल लोचन बेरा, रामानंद गोस्वामी, प्रदीप गिरी, सूरज, विकास मिश्रा और रॉनी महेश्वर का योगदान उल्लेखनीय रहा।