• 2025-07-05

Saraikela news: ईचागढ़ डायरिया का प्रकोप, 24 लोग बीमार, ग्रामसभा ने मेडिकल कैंप लगाने की मांग

सरायकेला जिला के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत बांदु गांव के डुंगरीडीह टोला में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अब तक इस बीमारी की चपेट में आकर 24 ग्रामीण बीमार हो चुके हैं, जिससे गांव में दहशत और आक्रोश दोनों व्याप्त है।

बीमारी की गंभीरता को देखते हुए रविवार को माझी बाबा दुबराज सोरेन की अध्यक्षता में पारंपरिक ग्रामसभा का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने डायरिया के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

डुंगरीडीह टोला के रथु किस्कू ने जानकारी दी कि डायरिया के मामले 1 जुलाई से सामने आने लगे और 3 जुलाई तक हालात बिगड़ते चले गए। प्रभावित मरीजों को 108 एंबुलेंस के जरिये पातकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। लेकिन अस्पताल में दवाइयों की कमी, पर्याप्त बेड न होना और केवल एक शौचालय के चलते मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीजों को निजी वाहनों और मोटरसाइकिल के सहारे अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है।

गंभीर स्थिति यह है कि कई परिवारों में सभी सदस्य बीमार हैं और देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा है। दवाओं और चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में 14 मरीज निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे हैं जबकि 10 मरीज पातकुम अस्पताल में भर्ती हैं।

ग्रामसभा में स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए साफ-सफाई, उबालकर पानी पीने और कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डालने की सलाह दी गई। इसके साथ ही विधायक साबित महतो, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और राज्य सरकार से मांग की गई कि डुंगरीडीह में तत्काल मेडिकल कैंप लगाया जाए, अस्पताल में दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

इस बैठक में माझी बाबा दुबराज सोरेन, रथु किस्कू, भोद्दो बिनोद किस्कू, बुद्धेश्वर किस्कू, सिबु मुर्मू, धनेस, श्यामचंद किस्कू, हाड़िराम सोरेन, माठाई किस्कू, काली किस्कू सहित कई ग्रामीण शामिल हुए।