Jamshedpur Moharram: जमशेदपुर मोहर्रम में बस कुछ ही दिन बचे है,इसे लेकर जमशेदपुर में पूरी तैयारी कर ली गई है. मुहर्रम को ध्यान में रखते हुए आज प्रशासन ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों का निरक्षण किया।
इसी मौके पर गोलमुरी स्थित मस्जिद के समीप एसएसपी सिटी और थाना प्रभारी ने लोगों से बात चित की और शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील की गई ,साथ ही मौके पर उन्होंने बताया कि हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी, कई जगहों पर ब्रेकेटिंग भी किया जाएगा।
हर साल की तरह इस बार भी काफी उमंग के साथ पूरे शहर में मोहर्रम मनाया जाएगा, प्रशासन की इन तैयारियों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।
किसी भी प्रकार की कोई घटना ना हो किसी भी धर्म के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो सभी मुहर्रम खुशी खुशी ढंग से मनाए, प्रशासन भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है।