• 2025-07-04

Tata Motors Babadham: बाबाधाम के तैयारियों को लेकर 13 जुलाई को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का बैठक आयोजित

Tata Motors Babadham: जमशेदपुर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की एक बैठक यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। बैठक में  प्रदेश महामंत्री आरके सिंह ने कराया। जिसमें बाबाधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही यात्रा को सुगम, सुलभ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए  सुझाव आमंत्रित किये गये।
बैठक में तय हुआ कि आगामी 13 जुलाई को यूनियन का जत्था बाबानगरी के लिए सुबह 7 बजे टेल्को लेबल ब्यूरो स्थित यूनियन कार्यालय से प्रस्थान करेगी। वहीं बाबाधाम से वापसी के पश्चात यूनियन परिसर में आगामी 28 जुलाई को भव्य रूद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके लिए अलग से बैठक करने पर सहमति बनी।

बैठक को एच एस सैनी ने भी संबोधित किया। अंत में अनिल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में यूनियन के पदाधिकारी कमेटी मेंबर, टाटा फ्रेंड्स क्लब के पदाधिकारी, सदस्य आदि उपस्थित थे। 
महामंत्री के हाथों अली राजा को सम्मानित किया गया यूनियन के कमेटी मेंबर अली राजा को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के बिष्टुपुर मंडल के दोबारा अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह के हाथों शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल शर्मा, एच एस सैनी समेत तमाम ऑफिस बेयरर , कमेटी मेंबर मौजूद थे।