• 2025-07-04

Gamharia Raheargoda protest: गम्हरिया के राहेरगोड़ा में ग्रामीण महिलाओं का सागर रत्न कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, अंचल अधिकारी ने दिया जांच का भरोसा

गम्हरिया प्रखंड के श्रीरामपुर राहेरगोड़ा गांव में शुक्रवार को सागर रत्न प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना अनुमति के जबरन बिल्डिंग का निर्माण कर करीब 7:30 कट्ठा भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इसको लेकर महिलाओं ने अंचल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कंपनी के गेट के समक्ष विरोध कर रहे ग्रामीणों और महिलाओं को समझाकर वहां से हटाया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।


वहीं, इस मामले में जब कंपनी प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई तो उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। इस विषय में गम्हरिया अंचलाधिकारी कुमार अरविंद बेदिया ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। कंपनी से जमीन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

इसके साथ ही भू-अमीन और कर्मचारियों की टीम द्वारा भूमि की मापी कर जांच की जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।