• 2025-07-04

Ramgarh Mining Department: रामगढ़ खनन विभाग के द्वारा अवैध खनन को लेकर , पत्थर माफिया में मची हड़कंप

Ramgarh Mining Department: रामगढ़ खनन विभाग के द्वारा अवैध खनन को लेकर की बड़ी कार्रवाई,माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने अभियान चलाकर   गाड़ी को पकड़ा। 
कोडी गांव से पाली की ओर आते हुए अवैध चिप्स लदा हाईवा गाड़ी को किया जप्त किया गया  रामग़ढ़ खनन विभाग ने यह बड़ी कार्यवाई की है । 
बिना माइनिंग चालान का कर रहा था ट्रांसपोर्टिंग जिसको रोक दिया गया है,
500 घन फिट लदा गया था अवैध चिप्स।।
खनन विभाग के द्वारा जप्त  गाड़ी को  भदानी नगर ओपी को किया सुपुर्द
माइनिंग विभाग के द्वारा गाड़ी मालिक और चालक सहित सरकारी संपत्ति चोरी करने का मामला थाना किया गया है ,अवैध खनन पर कराया गया मामला दर्ज।
जिसके कारण पत्थर माफिया में हड़कंप  मची गई है अब देखते है की इसपर आगे क्या कारवाई होती है ।