• 2025-07-04

Chakradharpur train route diversion: चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और आंशिक समापन, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन और कुछ ट्रेनों के आंशिक समापन/आंशिक प्रारंभ की घोषणा की गई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

मार्ग परिवर्तन (Diversion of Trains)

1. 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
मार्ग: कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-इब
तारीखें: 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त और 8, 9 सितम्बर 2025


2. 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस
मार्ग: इब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक
तारीखें: 26, 28, 30 अगस्त और 1, 5, 8, 9 सितम्बर 2025


3. 20818 न्यू दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस
मार्ग: एनएससीबी गोमो-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक-कटक
तारीख: 31 अगस्त 2025

आंशिक समापन/आंशिक प्रारंभ (Short Termination/Short Origination of Trains)

1. 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस
आंशिक समापन: राउरकेला
तारीखें: 23 अगस्त 2025, 25 अगस्त 2025 से 1 सितम्बर 2025, 8 और 9 सितम्बर 2025

2. 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस
आंशिक प्रारंभ: राउरकेला से
तारीखें: 24 अगस्त 2025, 26 अगस्त 2025 से 2 सितम्बर 2025, 9 सितम्बर 2025


3. 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस
आंशिक समापन: हटिया
तारीखें: 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त 2025


4. 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस
आंशिक प्रारंभ: हटिया से
तारीखें: 24, 26, 28, 30 अगस्त और 1 सितम्बर 2025


5. 22861 हावड़ा-कांताबांजी स्पेशल एक्सप्रेस
आंशिक समापन: राउरकेला
तारीखें: 24, 26, 28 अगस्त 2025 और 9 सितम्बर 2025


6. 12872 टिटिलागढ़-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस
आंशिक समापन: झारसुगुड़ा
तारीखें: 24, 26, 28, 30 अगस्त और 8, 9 सितम्बर 2025


7. 12871 हावड़ा-टिटिलागढ़ स्पेशल एक्सप्रेस
आंशिक समापन: राउरकेला
तारीखें: 30 अगस्त 2025, 1, 2 और 5 सितम्बर 2025


8. 22862 कांताबांजी-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस
आंशिक समापन: झारसुगुड़ा
तारीखें: 1 और 8 सितम्बर 2025


9. 20836/20835 पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
आंशिक समापन: झारसुगुड़ा
तारीखें: 24, 26, 28, 30 अगस्त और 1 सितम्बर 2025

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व समय सारिणी की जांच कर लें। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की असुविधा के लिए खेद जताया है और सहयोग की अपील की है।