• 2025-07-03

Jamshedpur New Kit Installation: जमशेदपुर में खुला सीएनजी किट इंस्टॉलेशन सेंटर, पेट्रोल गाड़ियों को अब यहीं होगा कन्वर्जन

Jamshedpur New Kit Installation: जमशेदपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब पेट्रोल चालित गाड़ियों को सीएनजी (Compressed Natural Gas) में कन्वर्ट कराने के लिए उन्हें दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। जमशेदपुर में ही अब यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। "एम.वी. ऑटो गैस एजेंसी" ने न्यू काशीडीह क्षेत्र में अपनी नई यूनिट शुरू की है, जो पेट्रोल गाड़ियों को सीएनजी लोवटो कंपनी का किट में बदलने का कार्य करेगी।
पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों के बीच वाहन मालिकों के लिए यह सुविधा आर्थिक रूप से राहत लेकर आई है। सीएनजी ईंधन न सिर्फ पर्यावरण के लिए अनुकूल है, बल्कि इससे वाहन मालिकों को काफी कम खर्च में अधिक माइलेज भी मिलती है। एजेंसी के मुताबिक, यदि कोई पेट्रोल गाड़ी 1 लीटर पेट्रोल में 15 किलोमीटर का माइलेज देती है, तो वही गाड़ी सीएनजी पर 1 किलोग्राम गैस में लगभग 25 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।
इससे पहले जमशेदपुर के गाड़ी मालिकों को अपने वाहनों को सीएनजी में कन्वर्ट कराने के लिए रांची, कोलकाता या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। अब एम.वी. ऑटो गैस एजेंसी के खुलने से यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही सुलभ हो गई है। एजेंसी सभी प्रकार की छोटी एवं मध्यम श्रेणी की पेट्रोल गाड़ियों में आरटीओ-अप्रूव्ड सीएनजी किट्स इंस्टॉल कर रही है।