आदित्यपुर : सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा के लगातार प्रयास और पत्राचार के फलस्वरूप जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर जन कल्याण मोर्चा और डीआरएम चक्रधरपुर मंडल के बीच गुरुवार को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यात्रियों और स्थानीय नागरिकों की सुविधा बढ़ाने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ और सात प्रमुख मांगें सामने रखी गईं।
बैठक में कोविड-19 महामारी के बाद बंद पड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों— टाटा-पटना, टाटा-छपरा, एलपी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव बहाल करने की मांग उठाई गई।
इसके अलावा आदित्यपुर रेलवे अस्पताल में स्थायी डॉक्टर की नियुक्ति की जरूरत पर बल दिया गया ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण और यातायात सुगम बनाने के लिए पटेल चौक से रेलवे टनल और पथ संख्या चार होते हुए एनआईटी कॉलेज गेट तक सड़क को दो लेन करने की मांग की गई।
रेलवे टनल के अंदर जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान निकालने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया।
इसके साथ ही आदित्यपुर खरकाई पुल से रामबड़िया बस्ती होते हुए रोड नंबर 32 छठ घाट तक नगर निगम द्वारा निर्मित सड़क को पूरा करने के लिए रेलवे पुल के नीचे बची 800 फीट सड़क निर्माण हेतु नगर निगम को एनओसी प्रदान करने की मांग की गई।
सभी लोकल ट्रेनों, जो चक्रधरपुर और चाईबासा से होकर गम्हरिया, आदित्यपुर के रास्ते टाटानगर जाती हैं, उनका नियमित और समयबद्ध ठहराव सुनिश्चित करने की अपील की गई, जिससे औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों को आवागमन में आसानी हो।
इसके अलावा आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर पहले प्रस्तावित एक्सलेटर अब तक नहीं लग पाने को लेकर शीघ्र एक्सलेटर लगाने की मांग भी रखी गई।
इस अवसर पर डीआरएम तरुण ने जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओमप्रकाश को आश्वस्त किया कि इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष लिली दास, देवांग चंदमुखी, कार्यकारिणी सदस्य मदन सिंह, सुशांत समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे l