• 2025-07-03

Saraikela Nimdih seed distribution: नीमडीह मे किसानों के बीच उन्नत बीजों का वितरण, फसल उत्पादन बढ़ाने पर जोर

सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड स्थित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र (एटीसी) परिसर में गुरुवार को किसानों के बीच उन्नत किस्म के धान, मक्का और मड़ुआ के बीजों का वितरण किया गया। अधिक उत्पादन और बेहतर खेती के उद्देश्य से लगभग 110 किसानों को ये बीज प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित जिला परिषद सदस्य असित सिंह पतार और प्रखंड कृषि पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण महतो ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने और आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी के तहत गुणवत्तापूर्ण बीज मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि किसान अच्छी फसल उगा सकें।


एटीसी केंद्र के कर्मियों के अनुसार, खरीफ सीजन के लिए प्रखंड में दस क्विंटल मक्का और चार क्विंटल मड़ुआ के बीज पहुंचे हैं। ये बीज ‘डेमोंस्ट्रेशन’ यानी प्रदर्शनी के उद्देश्य से किसानों को वितरित किए जा रहे हैं। हर किसान को चार किलो मक्का और चार किलो मड़ुआ बीज दिए गए हैं।


बीटीएम राय बहादुर और एटीएम सुकराम मांझी ने जानकारी दी कि धान के बीज ‘श्री विधि’ के तहत लगाए जाएंगे, जिसमें प्रति एकड़ तीन किलो बीज की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक लाभुक को धान बीज तीन किलो की दर से दिया गया है, जबकि विशेष रूप से कुछ लाभुकों को 25 किलो तक धान बीज भी प्रदान किया गया है।

कुल 110 किसानों के बीच यह बीज वितरण हुआ। हालांकि, वितरण के आंकड़ों में कुछ विरोधाभास की स्थिति देखी गई, जिसे स्पष्ट करने की जरूरत है।