• 2025-06-29

Retired Police Officers Association: सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी संघ ने किया पुलिस केंद्र मे वृक्षारोपण

Retired Police Officers Association: आज दिनांक 29 जून को सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी संघ के द्वारा पुलिस केंद्र जमशेदपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षकगण उपस्थित हुए।
सांख्यिकीय द्वारा यह निर्णय लिया गया कि संघ के सभी सदस्य अत्यधिक सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाएंगे साथ ही समाज मे वैसे ग़रीब बच्चों के पठन पाठन की सामग्री को भी उपलब्ध कराएंगे जिन्हे स्कुल कॉलेज मे पठन पाठन के बगैर पढ़ाई रुकी हुई हैं.

संघ ने यह भी निर्णय लिया हैं की समाज के ग़रीब एवं पिछड़े तबके के लोगों को क़ानूनी रूप से मदद भी उपलब्ध कराई जायेगी, जिससे किन्ही कारणवश गलती से कानूनी शिकंजे मे फस गए हो और नशे के बुरी आदत के वज़ह से कानूनी लफड़े मे फसता जा रहा हो और उनके जीवन अन्धकारमय हो गया हो वैसे लोगो के बिच नशा मुक्ति अभियान चला कर लोगो के बिच जागरूकता फैलाने का कार्य संघ करेंगी .
संघ का उद्देश्य समाज के हर वर्ग स्वच्छ वातावरण मे अपना जीवन यापन करें लोगो की दैनिक जीवन क्रिया मे गलत कारणों के वजह से रुकावट पैदा नहीं हो कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कमल किशोर, बीड़ी सिंह, के एन मिश्रा, पी के सिंह, बी के चतुर्वेदी, एम डी सफीउल्ला संजीव सिँह, मदन सिँह, कन्हैया उपाध्याय इत्यादि मौजूद रहे .