झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में सड़कों से लेकर स्कूलों तक पानी भर गया है। इसी बीच पूर्वी सिंहभूम जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तेज बारिश के चलते एक आवासीय स्कूल में जलजमाव हो गया। पानी इतना भर गया कि पूरा स्कूल परिसर जलमग्न हो गया और अंदर मौजूद 162 छात्र फंस गए।
यह मामला कोवाली थाना क्षेत्र के पंडरसोली गांव का है। शनिवार रात को हुई मूसलधार बारिश के कारण हल्दीपोखर-कोवाली रोड पर स्थित आवासीय स्कूल चारों ओर से पानी में घिर गया। हालात बिगड़ते देख छात्रों को ऊपरी मंजिल की छत पर शरण लेनी पड़ी। रातभर छात्र बारिश में भीगते रहे और किसी तरह छत पर समय बिताया।
जैसे ही स्कूल प्रशासन को स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही रविवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस टीम, दमकल विभाग और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि बारिश के कारण स्कूल का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह जलमग्न हो गया था, जिससे छात्रों को ऊपरी मंजिल पर शिफ्ट किया गया था।
प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और ग्रामीणों की मदद से सभी 162 छात्रों को एक-एक करके सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि किसी छात्र को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
प्रशासन ने इस घटना के बाद सभी निचले इलाकों के स्कूलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। साथ ही, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं।