सरायकेला : बीते 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश के चलते सरायकेला क्षेत्र की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को सतर्क करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जलाशयों पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है।
तटीय इलाकों में माइकिंग के जरिए लोगों को सतर्क किया जा रहा है, ताकि वे जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।
हालांकि, आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कुछ इलाके बेहद खराब स्थिति में पहुंच गए हैं।
लगातार बारिश और नालियों के जाम होने के कारण सड़कों का पानी घरों में घुसने लगा है।
कल्पनापुरी, निर्मल नगर, गुमटी बस्ती, सालडीह बस्ती, शांति नगर समेत कई क्षेत्रों में जल निकासी न होने से लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया है।
घरों में रखे फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान बर्बाद हो रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।