• 2025-06-29

Nomination Paper Scrutiny: चक्रधरपुर मंडल के छह सेक्शन में रेलवे संस्थानों के चुनाव की तैयारी, सोमवार को होगा नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी

जमशेदपुर: टाटानगर सहित चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले छह सेक्शन में रेलवे संस्थानों के चुनाव को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। सोमवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी (जांच) की जाएगी। इसके तहत सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की वैधता की जांच की जाएगी और त्रुटिपूर्ण या अपूर्ण फार्म को खारिज किया जाएगा।

टाटानगर रेलवे संस्थान में इस बार 500 से ज्यादा सदस्य वोटिंग प्रक्रिया में शामिल होंगे। संस्थान में विभिन्न पदों के लिए कुल 9 पदों पर चुनाव होना है, जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों के पद शामिल हैं।

नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। उसके बाद नाम वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है, जिसके बाद ही अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

रेलवे संस्थानों के चुनाव को लेकर कर्मचारियों और सदस्यों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। चक्रधरपुर मंडल प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

संभावना है कि मतदान जुलाई के दूसरे सप्ताह में होगा और इसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।