• 2025-06-29

BJP Leader Anmol Verma: सुन्दरनगर में भाजपा नेता अनमोल वर्मा ने अपने परिवार संग सुनी मन की बात

BJP Leader Anmol Verma: पोटका विधानसभा क्षेत्र के सुन्दरनगर मण्डल में स्थित बूथ संख्या 94 में भाजपा सुन्दरनगर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अनमोल वर्मा "पप्पु" ने अपने परिवार के साथ अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात का 123 वां प्रकरण सुना.
इस अवसर पर अनमोल वर्मा ने कहा कि देशवासियों को हर महीने के अंतिम रविवार का बेसब्री से इंतज़ार रहता है,क्योंकि यह दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों और प्रेरणादायी कहानियों को सुनने का अवसर लेकर आता है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सीधे देश की जनता से संवाद करते हैं और राष्ट्र के कोने-कोने में हो रहे सकारात्मक प्रयासों को सामने लाते हैं.संगठन को भी मिलती हैं ऊर्जा कार्यक्रम के दौरान करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिलता हैं.सभी एकजुट होकर ‘मन की बात’ को सुनते हैं .
और इस संवाद से प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में संगठनात्मक कार्यों को और अधिक सक्रियता से आगे बढ़ाने का सकल्पित लेते हैं. इस अवसर पर भाजपा सुन्दरनगर पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनमोल वर्मा "पप्पु" अपने परिवार के साथअपने आवास पर उपस्थित रहे.