Shopping With Fake Notes: रथ मेला में शुक्रवार को करीब 9:30 बजे एक महिला मेला में खरीदारी कर रही थी। उक्त महिला के साथ एक और महिला भी थी दोनों महिला एक दुकान में जाकर 500 का नकली नोट दिया और कुछ सामान खरीदा जिस पर दुकानदार ने उसे कुछ पैसे भी लौटाए।
और महिला दूसरे दुकान चली गई वहां भी उसने एक 500 का नोट दिया इसी बीच पहले दुकानदार दूसरे दुकानदार के समक्ष पहुंचा और उसे महिला को धर दबोचा।
दुकानदार ने महिला की चालाकी समझ ली थी और नोट को पहचान लिया। इसी बीच इसकी सूचना मेला कमेटी को दी गई मेला कमेटी ने घटना की सूचना नगर थाना को दी नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर 1700 नकली नोट के साथ उत्तम महिला को खाने लेकर वही अभी तक इस पर कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।