• 2025-06-28

Bokaro Land Mafia: बोकारो में जमीन माफियाओं ने बुजुर्ग को मारपीट किया लहूलुहान, घायल अवस्था में बुजुर्ग पहुंचे थाना

Bokaro Land Mafia: बोकारो के चास थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 स्थित सुभाष को-ऑपरेटिव में रहने वाले एक बुजुर्ग को उनकी पत्नी के नाम पर खाली पड़े जमीन को छोड़ने की बात कह कर पिटाई करते हुए सर फोड़ दिया बुजुर्ग।
घायल अवस्था में बुजुर्ग ओम प्रकाश शर्मा चास थाना पहुंचे और जमीन माफियाओं से बचाने की गुहार लगाई। ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि अर्जुन स्वर्णकार और विशाल पत्रा 20 -25 की संख्या में लोगों के साथ मेरे घर पर पहुंचे। जब मैं बागान में डाल रहा था तो अर्जुन स्वर्णकार ने मेरे माथे पर एट पत्थर चला कर मुझे लहुलवान कर दिया इस दौरान विशाल ने भी मुझे धक्का दे दिया।

दोनों मेरे घर के बगल में मेरी पत्नी के नाम पर को-ऑपरेटिव के द्वारा अलॉट किए गए जमीन को छोड़ने को लेकर रंगदारी कर रहे थे। हाल के दिनों से दोनों का आतंक कोऑपरेटिव में शुरू हुआ है और लगभग 20 से 30 प्लाट ओटी पर इन लोगों ने ताला मार दिया है। यह दोनों रंगदारी करते हैं उनकी बात नहीं मानने पर मारपीट की घटना को भी अंजाम दे