जमशेदपुर के साकची स्थित श्री श्री शीतला माता मंदिर परिसर में 10 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर 1000 महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। मंदिर से स्वर्णरेखा घाट तक जल भरने के बाद महिलाएं पुनः मंदिर परिसर लौटीं और विधिवत रूप से यज्ञ की शुरुआत की गई।
महायज्ञ का उद्देश्य नगर, राज्य व राष्ट्र के नागरिकों की सुख-शांति व समृद्धि की कामना है। मंदिर के पुरोहितों के अनुसार, इस यज्ञ के दौरान प्रतिदिन कथावाचकों द्वारा श्रद्धालुओं को धर्म कथा श्रवण कराई जाएगी। महायज्ञ का समापन अंतिम दिन भंडारे और प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।