• 2025-06-25

Adityapur electricity Review: जेबीवीएनएल टीम ने किया औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण

आदित्यपुर : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) की टीम ने सहायक अभियंता दिलेश्वर महतो एवं कनीय अभियंता सन्नी कुमार बाबा के नेतृत्व में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के तृतीय चरण का दौरा किया। इस निरीक्षण के दौरान टीम ने बिजली आपूर्ति से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली।

टीम को उन स्थानों और तकनीकी बिंदुओं की पहचान कराई गई, जिनके सुधार से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में होने वाले ब्रेकडाउन और लोड शेडिंग की समस्या में काफी कमी लाई जा सकती है। मौके पर मौजूद लघु उद्योग संचालकों ने भी अपनी समस्याएं सामने रखीं, जिन पर अधिकारियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर इसरो के अध्यक्ष रुपेश कतरियार, संदीप मिश्रा, गौतम महापात्रा, अवनीत मूतरेजा, शंभू मोदी, सतेंद्र सिंह बिट्टू, अवधेश सिंह सहित कई अन्य उद्यमी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि हाल ही में इसरो के एक प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार से उनके कार्यालय में भेंट की थी और तृतीय चरण स्थित औद्योगिक इकाइयों की बिजली संबंधी समस्याओं की विस्तृत जानकारी दी थी। प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की थी, जिसके बाद अधीक्षण अभियंता ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक और त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।