• 2025-06-25

Jamshedpur DC Meeting: सांसद, जिला परिषद अध्यक्ष व विधायकों की मौजूदगी में जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा, हर गांव को 5 स्टार मॉडल बनाने पर जोर

Jamshedpur: जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विद्युतवरण महतो, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू तथा सभी विधायकगणों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत फेज-2 में संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। ओडीएफ प्लस गांव, 5 स्टार मॉडल गांव, गोबर गैस प्लांट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, कचरा उठाव वाहन और हर घर नल जल योजना जैसी योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लाभुकों को प्रेरित किया जा रहा है। कुल स्वीकृत 21,111 इकाइयों में से अब तक 688 शौचालयों का निर्माण पूरा हो चुका है। शौचालय निर्माण के बाद लाभुकों को 12,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

सांसद विद्युतवरण महतो ने बागबेड़ा क्षेत्र में प्लास्टिक कचरा संग्रहण और प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने का सुझाव दिया। उपायुक्त ने स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों को और बेहतर करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की प्राथमिकता है और सभी घरों तक पाइप के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना इसका मुख्य उद्देश्य है।

बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि जिन योजनाओं में कार्य धीमा है, वहां संवेदकों और कार्यपालक अभियंताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर जमीन से संबंधित मामले, वन विभाग की एनओसी जैसी प्रक्रियाएं जल्द पूरी की जाएं। सिंगल विलेज और क्लस्टर स्कीम वाले इलाकों में जहां जल स्रोत सूख गए हैं, वहां डीप बोरिंग अथवा स्थायी जलस्रोत की व्यवस्था कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और जल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का समाधान समय पर हो सके।