सरायकेला-खरसावां : उपायुक्त नितीश कुमार सिंह ने मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, लाभुकों को मिलने वाले लाभ, अभिलेखों की स्थिति और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया तथा कई आवश्यक निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालयों में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर और तय समय सीमा में किया जाना चाहिए, ताकि आम लोगों को बार-बार कार्यालय न आना पड़े। उन्होंने कार्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए देखा कि कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जा है। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे अतिक्रमण पर त्वरित कानूनी कार्रवाई करते हुए स्थल को कब्जा मुक्त किया जाए। साथ ही, खाद्य आपूर्ति विभाग के तहत बनाए गए गोदाम का भी निरीक्षण कर खामियों को दुरुस्त करने और भवन का शीघ्र हस्तांतरण कराने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पंचायत स्तरीय विकास योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे और सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। उन्होंने अधिकारियों को नियमित क्षेत्र भ्रमण करने और इसके लिए रूट चार्ट तैयार कर अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा, ताकि योजनाओं की जमीनी स्थिति स्पष्ट रह सके।
उपायुक्त ने सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया कि क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि बच्चों व महिलाओं को सभी आवश्यक सेवाएं समय पर मिल रही हैं।
धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में सभी विभाग अपने स्टॉल लगाएं और प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी रोस्टर के अनुसार समय पर उपस्थित रहें। साथ ही, उन्होंने अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने और बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।