• 2025-06-24

T.V. Narendran: सिंहभूम चैम्बर के प्लेटिनम जुबिली समारोह में टी.वी. नरेन्द्रन का संबोधन

T.V. Narendran: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबिली वर्ष के अंतर्गत कुडी मोहंती ऑडिटोरियम, जुस्को स्कूल, रंकिनी मंदिर के सामने, कदमा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में टाटा स्टील के सीईओ सह प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन कोल्हान के व्यवसायी उद्यमियों को संबोधित करेंगे और अपने अनुभवों को साझा करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान चैम्बर के दिवंगत पूर्व अध्यक्षों के परिवार के प्रमुख सदस्य सम्मानित किए जाएंगे। सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैम्बर ने अपने प्लेटिनम जुबिली समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया है, जिसका उद्घाटन समारोह 25 मई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी ने किया था।

कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विकास में पूर्वी भारत की मजबूत स्थिति और जमशेदपुर के विकास पर चर्चा करना है। टी.वी. नरेन्द्रन इस विषय पर अपने ज्ञान और अनुभवों से कोल्हान के व्यवसायी उद्यमियों को रूबरू कराएंगे।
कार्यक्रम में टाटा स्टील के अन्य वरीय पदाधिकारी उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सर्विसेज सुंदर रामम और टाटा स्टील के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। चैम्बर के पदाधिकारियों ने कोल्हान के सभी व्यवसायी और उद्यमियों से आग्रह किया है कि वे इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में अवश्य आएं और देश के प्रसिद्ध सीईओ के अनुभवों से लाभान्वित हों।
सिंहभूम चैम्बर के प्लेटिनम जुबिली समारोह में टी.वी. नरेन्द्रन का संबोधन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में कोल्हान के व्यवसायी उद्यमी टी.वी. नरेन्द्रन के अनुभवों से लाभान्वित होंगे और देश के विकास में पूर्वी भारत की मजबूत स्थिति पर चर्चा करेंगे।