• 2025-06-24

Neemdih Welfare Drive: कुचाई नीमडीह गांव में धरती आबा अभियान के अंतर्गत जन सेवा शिविर का आयोजन

कुचाई : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मंगलवार को कुचाई प्रखंड के रुगुबेड़ा पंचायत स्थित नीमडीह गांव में एक जन सेवा सह जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य था कि स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर ही सुना जाए और त्वरित समाधान प्रदान कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए।

इस अवसर पर खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त नितीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, उप विकास आयुक्त रीना हांसदा सहित जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

शिविर में कुल 24 विभागों ने अपने-अपने सूचना एवं सेवा केंद्र लगाए। ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, मनरेगा, लखपति दीदी योजना, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएं जैसी कई योजनाओं की जानकारी दी गई तथा योग्य लोगों से आवेदन प्राप्त किए गए।

जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष सड़क, पेयजल, शिक्षा, पंचायत भवन, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी, पेंशन जैसी कई समस्याएं रखीं, जिनका समाधान करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया।