• 2025-04-15

Jamshedpur Bagbera Water Crisis: बागबेड़ा में पेयजल संकट गहराया: सुबोध झा और थाना प्रभारी के प्रयास से टैंकरों के जरिए लगातार जल आपूर्ति जारी

Meta Description

जमशेदपुर: बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में 5 अप्रैल से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उपायुक्त महोदय के आदेश के बाद बागबेड़ा, हरहरगुट्टू, रेलवे क्षेत्र और किताडीह की बस्तियों में सांसद विद्युत वरण महतो और जुस्को के टैंकरों के माध्यम से पानी वितरण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव की निगरानी में सही स्थानों पर टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

 
समिति के संयोजक विनोद राम, महिला मोर्चा संयोजक पवित्रा पांडे, पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र चौहान, गांधीनगर संयोजक दीपक दागी, संजय प्रसाद, भगवान शाह सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से इस सेवा में जुटे हैं। सुबोध झा ने उपायुक्त से कम से कम 30 टैंकरों की मांग की है और सांसद विद्युत वरण महतो से टैंकरों की ट्रिप बढ़ाने का आग्रह किया है। विधायक संजीव सरदार से भी निवेदन किया गया है कि वे अपने स्तर से टैंकर की व्यवस्था कराएं।
 
समिति ने स्पष्ट किया है कि यदि टैंकरों की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो वे जुस्को और उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे। समिति का आरोप है कि उनके प्रयास से चल रहे टैंकरों को विधायक हरी झंडी दिखाकर अपनी उपलब्धि बता रहे हैं, जबकि जनता धूप में लाइन लगाकर पानी के लिए खड़ी है।
सुबोध झा ने कहा कि समिति के सदस्य स्वयं टावर से गाड़ी लाकर क्षेत्र में पानी वितरित कर रहे हैं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे भी अपने-अपने स्तर पर टैंकरों की व्यवस्था करें और जनता की सेवा कर पुण्य के भागी बनें।