रामगढ़: जिले के भुरकुंडा हनुमान मंदिर के समीप स्थित सहेली स्टोर की दो दुकानों में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही भुरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जिंदल व झारखंड सरकार के फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रात में ही आग पर काबू पा लिया।
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग की इस घटना में करीब पांच से सात लाख रुपये के सामान का नुकसान हुआ है।
गौरतलब है कि भुरकुंडा पुलिस की तत्परता और समय पर फायर ब्रिगेड की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो आग आसपास की अन्य दुकानों और रिहायशी इलाकों तक फैल सकती थी।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। दुकानदारों में घटना को लेकर गहरा दुख और चिंता है।