• 2025-04-15

Jamshedpur Mango Traffic Jam: मानगो में 3 घंटे जाम के बाद लोगों ने इस चिलचिलाती धूप में ली राहत की सांस....

Meta Description

Mango Traffic: मानगो चौक पर यूं तो रोज डेढ़ बजे के आस पास जाम लगना तो आम बात है। लेकिन आज मंगलवार को यहां 10.30 बजे से ही भयंकर जाम लगा हुआ था. मानगो चौक से न्यू पुरुलिया रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड और डिमना रोड पर काफी दूर तक वाहनें कतारबध खड़ी थी. ट्रैफिक पुलिस के जवान जाम खुलवाने की कोशिश में लगे हुए थे.

लेकिन, चारों तरफ से वाहन आ जाने की वजह से जाम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था. अंततः लोगों को दोपहर करीब 1 बजे के आसपास इस जाम से निजात मिला. फिर इस के बाद लोगों ने इस चिलचिलाती धूप से राहत की सांस ली।