Bagbera News: जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र की नई बस्ती (रोड नं. 1, 2, 3) में बीते दिनों हुई लगातार बारिश ने कहर बरपा दिया। करीब 250 से 300 घरों में पानी भर गया, जिससे लोगों को घर छोड़कर ऊँचाई वाले हिस्सों पर शरण लेनी पड़ी। पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया—खासकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद पीड़ादायक बन गई
पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने नेता नहीं, समाज का बेटा बनकर अपना फर्ज निभाया। अपने निजी खर्च पर बाढ प्रभावित पीड़ित क्षेत्रो में प्रभावित लोगों के पास पहुँचाए सुखा खाद्यय सामग्री और उन्होंने —
ब्रेड, बिस्किट, केला जैसे तैयार सुखा खाद्य पदार्थ वितरित किए
लोगों से लगातार संवाद बनाकर उन्हें मानसिक और भावनात्मक सहारा भी दिया। उन्होंने सुबह से ही अपने निजी पानी टैंकर से लगातार बागबेड़ा नया बस्ती रोड नंबर 1,2,3 में जुस्को का निःशुल्क शुद्ध पानी वितरण करवाने का कार्य किए ।स्थानीय लोगों ने कतर में लगकर शुद्ध पीने का पानी लिए। जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली।
स्थानीय निवासी संगीता देवी ने कहा
जब घर में घुटनों तक पानी आ गया, बच्चों को लेकर हम बाहर आए, तो सबसे पहले राजकुमार भैया खड़े मिले। वो राजनेता नहीं, हमारे लिए परिवार हैं।”
जब समाज की समस्या होती है, तो हमें राजकुमार जी के दरवाज़ा खटखटाने की ज़रूरत ही नहीं होती। वो खुद आ जाते हैं और सेवा में लग जाते हैं।”
राजकुमार सिंह ने प्रशासन से अपील की है कि क्षेत्र में स्थायी जल निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि हर साल की इस त्रासदी को रोका जा सके। साथ ही उन्होंने समाजसेवियों और युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आएं और पीड़ित परिवारों के पुनर्वास में हाथ बँटाएं। हर हाथ अगर साथ दे, तो कोई भी आपदा बड़ी नहीं रह जाती।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया मुकेश सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य प्रकाश सिंह, समाजसेवी अमन कुमार, साजन कुमार, दीपक सिंह, आनंद कुमार, प्रदीप ठाकुर, संजय ठाकुर सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।