आदित्यपुर: मांझी टोला निवासी बीटेक स्नातक शुभम दास, जो सऊदी अरब की एक प्रतिष्ठित कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे, सोशल मीडिया के माध्यम से एक विवाहित महिला के प्रेम जाल में फंसकर मानसिक तनाव का शिकार हो गए। परिजनों ने महिला पर हनी ट्रैप के ज़रिए लाखों रुपये ठगने और बेटे को बहकाने का गंभीर आरोप लगाया है।
परिजनों का दावा है कि टेल्को थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला ने पहले फेसबुक के माध्यम से शुभम से संपर्क किया और फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि महिला ने युवक से जबरन ₹2.30 लाख वसूलने के साथ ही ₹58,000 की ऑनलाइन खरीदारी भी कराई। शुभम पर लगातार मानसिक दबाव बना रही महिला के कारण उसने 4 जनवरी को अपनी नौकरी भी छोड़ दी, जिससे उसके सेटलमेंट के ₹2.30 लाख ही मिले।
इस मामले को लेकर परिजनों ने आदित्यपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस की पहल पर महिला के पति की मौजूदगी में एक समझौता कराया गया, जिसमें यह तय हुआ कि महिला युवक से कोई संपर्क नहीं करेगी। परंतु संपर्क टूटने के बाद से शुभम गहरे अवसाद में चला गया।
हाल ही में शुभम अपने छोटे भाई के साथ शेरे पंजाब किसी कार्यवश गया था, जहां उसने भाई से कहा कि वह थोड़ी देर के लिए बाहर टहलने जा रहा है। इसके बाद से वह लापता है। परिजनों ने थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिजनों का आरोप है कि विवाहित महिला दो बच्चों की मां है और वह उनके बेटे से झूठे वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रही थी। परिवार वालों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते शुभम को नहीं खोजा गया, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।