Bokaro District: बोकारो जिला के चास मुफस्सिल थाना प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिधाबाद गाँव के प्रहलाद महतो से भरी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को बरामद किया है।उक्त शराब को घर मे रख कर बेचने का कार्य किया जा रहा था।
तलाशी के क्रम मे प्रहलाद महतो के घर पर 20 पेटी अलग अलग अवैध विदेशी शराब (1)। CONIQ WHITE 180ml का 140 (एक सौ चालिस) बोतल, 375mi का 48 बोतल, (2) Mc - Dowells No-1, 180ml का 288 बोतल, 375ml का 66 बोतल, (3) Royal Stag 180ml 47 बोतल, 375ml का 24 बोतल, (4) STERLING RESERVE B7 180ml का 62 बोतल, 375ml का 82 बोतल कुल विदेशी शराब 757 बोतल को बरामद किया गया है.
।घर के मालिक प्रहलाद महतो ने पुलिस को बताया कि मेरा घर मे रखा गया विदेशी शराब बाबुलाल महतो का है को ग्राम कुम्हरी का रहने वाला है। मेरा घर मे विदेशी शराब रखने के लिए मुझे भाडा के रूप में 2000 (दो हजार) रूपये प्रत्येक माह देने के लिए बोला था और दो दिन पहले ही मेरा घर मे बाबुलाल महतो ने विदेशी शराब रखा था।